किशोरी विकास प्रशिक्षण वर्ग
शुक्र, 31 मई
|Lucknow
आत्मीय बन्धु/भगिनी जय श्री राम आध्यात्मिक साधना में शिवतत्व की प्राप्ति के लिए शक्ति साधना आवश्यक है उसी प्रकार राष्ट्र को वैभवशाली, शक्ति सम्पन्न बनाने के लिए मातृशक्ति क सस्कारित जागरण भी आवश्यक है।


समय और स्थान
31 मई 2024, 5:00 pm – 08 जून 2024, 1:00 pm
Lucknow, Mahamana Malviya Vidya Mandir ,Gomti Nagar ,Lucknow,U.P
अतिथि
इवेंट के बारे में
किशोरी विकास : भारत में युवा पीढ़ी के लिए महत्वपूर्ण
भारत में दुनिया की सबसे बड़ी किशोर आबादी है जो कि लगभग 253 मिलियन के करीब है, और यहाँ हर पांचवां व्यक्ति 10 से 19 साल की उम्र के बीच का है। यह सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक रूपसे भारत के लिए बहुत फायदे की बात है, अगर यहाँ बड़ी संख्या में मौजूद किशोर-किशोरी सुरक्षित, स्वस्थ एवं शिक्षित हों, और सभी सूचना एवं जीवन कौशल में दक्ष हो कर देश के विकास में सहयोग करें ।
किशोर और किशोरियों को उन्हें प्रभावित करने वाले मुद्दों की जानकारी का अभाव है और उन्हें सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए ज़रूरी क्षमताओं को विकसित करने का पूरा मौका नहीं मिल रहा है | खासकर किशोरियां रूढ़िवादी सामाजिक मानदंडों के कारण काफी संवेदनशील हो जाती हैं जिसकी वजह से उन्हें उन्मुक्त स्वतंत्र रूप से घूमने, पढ़ने लिखने, काम करने, सामाजिक रिश्तों, शादी करने आदि…
_imresizer.png)